उत्तर प्रदेशगोंडा

कथित पत्रकार बन धन उगाही करना पड़ा भारी आरोपी गिरफ्तार-

(संवाददाता अय्यूब आलम)

जनपद गोंडा थाना छपिया अंतर्गत दिनांक 26.06.2023 को उपनिरीक्षक राजेश कुमार दुबे थाना छपिया जनपद गोंडा ने प्रभारी निरीक्षक थाना छपिया को सूचना दी कि ड्यूटी के दौरान रात्रि में समय करीब 11ः00 बजे कार्य सरकार करते हुए मसकनवा की तरफ से आ रहे थे कि भोपतपुर बाजार में न्यूज अवर कार्यालय के पास सड़क पर तीन कथित पत्रकार दुर्गा प्रसाद पटेल, दुर्गेश पटेल पुत्रगण राजेश कुमार पटेल, व बादल उर्फ मनीष सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासीगण तेजपुर थाना छपिया जनपद गोंडा अपने करीब आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडा तथा घातक हथियारों से लैस होकर चार पहिया गाड़ी को जबरन रुकवा लिए तथा अवैध पेड़ कटवाने व मिट्टी खनन का आरोप लगाकर ब्लैक मेल करते हुए धन उगाही का दबाव बनाने लगे मना करने पर विरोध में न्यूज चलाने की धमकी देते हुए हमलावर हो गए तथा मारपीट करने लगे सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र भोपतपुर पर तैनात आरक्षी राममिलन चौहान बचाव हेतु आए तो उन्हें भी जाति सूचक गाली गुप्ता देते हुए मारे पीटे जिसकी सूचना पर थाना छपिया में मु०अ०सं०-189/23 धारा 147,385,353,332,504,506 भादवि 3(1)द,3(1)ध एससीएसटी एक्ट व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने तत्काल आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक छपिया को दिए थे। जिसपर थाना छपिया पुलिस द्वारा तीनों आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button