अतरौली रायपुर स्टेशन के समुचित चौड़ीकरण व उसके गड्ढा मुक्त कर डाबरीकरण

अतरौली रायपुर स्टेशन के समुचित चौड़ीकरण व उसके गड्ढा मुक्त कर डाबरीकरण के संदर्भ में उपजिला अधिकारी अतरौली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा चंद्रशेखर राजपूत एडवोकेट अतरौली अतरौली क्षेत्र में लगातार चल रहे अतरौली रेलवे स्टेशन के समुचित चौड़ीकरण व उसके गड्ढा मुक्त कर डाबरीकरण के संदर्भ में आज चंद्र शेखर राजपूत एडवोकेट ने उप जिला अधिकारी अतरौली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और कहां अतरौली नगर से रायपुर स्टेशन का मार्ग जोकि अतरौली से दिल्ली जाने का एक मुख्य मार्ग है एवं उक्त रोड पर अतरौली के बहुत से गांव हैं रोजमर्रा के आने जाने के लिए युवा एवं बच्चों के शिक्षित होने के लिए विद्यालय एवं महाविद्यालय को जाने का एवं उक्त ग्रामों में रोजगार की कोई भी इकाई ना होने के कारण उक्त ग्राम के नागरिकों को अलीगढ़ आदि जगह पर अपनी मजदूरी करने के लिए जाने आने का आदि सहित ग्राम वासियों के बीमार होने पर तुरंत अतरौली तक पहुंचने को एकमात्र रास्ता सहित मुरादाबाद बरेली आदि नगरों से जोड़ने वाली रेलवे लाइन से नागरिकों के आवागमन का एकमात्र मुख्य रास्ता है उक्त रास्ते का कोई किलोमीटर रास्ते में बहुत ही गड्ढे हो गए हैं जिससे ग्राम ग्राम वासियों द्वारा मोटरसाइकिल गिर जाने से कई बार लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है वह तो मार्ग गड्ढा मुक्त होने के कारण शिक्षा के लिए नगर में आने वाले बच्चों को काफी समस्या पैदा होती है आदि समस्याओं को दूर करने के लिए अविलंब युक्त मुख्य अतरौली स्टेशन मार्गो को समुचित रूप से गड्ढा मुक्त कर उसका डाबरीकरण एवं समुचित चौड़ीकरण कराया जाना अत्यावश्यक है
संवाददाता अजीत कुमार शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


