
बलरामपुर। जिले में नवांगत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि जिले में संगठित अपराध को रोकना उनकी प्राथमिकता है। ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी केशव कुमार सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकारों से अपनी पहली वार्ता कर रहे थे। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यह जिला भारत नेपाल की खुली सीमा से लगा हुआ है। जिसके कारण राष्ट्र विरोधी तत्व फायदा उठाने का प्रयास कर सकते हैं।
ऐसे तत्वों से निपटने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़े पुलिस थानों और पुलिस चौकियों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों एवं शराब की अवैध तस्करी को रोकने पर उनका विशेष जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
पुलिस सभी प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई करेगी। अगर किसी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया जाता है हो उसे भी निपटाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने यातायात में सुधार करने पर जोर देते हुए कहा कि आटो रिक्शा के कारण लगातार बढ़ रही यातायात कि समस्या से निपटने के लिए जल्द ही कार्य योजना बना कर कार्रवई की जाएगी।
यातायात नियम बनने से व्यवस्था में सुधार होगा। इसके अलावा उन्होंने खनन माफियाओं और जंगल की अवैध कटान रोकने पर बल देते हुए कहा कि खनन माफियाओं और वन माफियाओं के साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा। आज से कोई भी कार्य लंबित नहीं रहेगा।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


