अयोध्याउत्तर प्रदेश

दो महीने से टूटा विद्युत पोल दुर्घटना को दे रहा दावत

संवाददाता रवि शुक्ला।

जनपद अयोध्या अमानीगंज विकासखंड क्षेत्र के नौगवां गांव के समीप मिल्कीपुर से अमानीगंज संपर्क मार्ग मेन रोड के किनारे महीनों से टूटा विद्युत पोल किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा विभाग के कर्मचारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समाधान नहीं हुआ ग्रामीण हनुमान यादव, विश्वनाथ यादव, गंगाराम यादव ने बताया कि लगभग 2 माह पूर्व गन्ने की ट्रॉली की टक्कर से पोल टूट गया था जो केबल के सहारे खड़ा है पोल में कभी कभी विद्युत करंट भी उतर आता है स्थानीय बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया लेकिन इसके बावजूद विद्युत विभाग के कर्मचारी नजरअंदाज कर रहे हैं। जो किसी भी समय बड़े हादसे का सबब बन सकता है। जेई सुशील तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में नहीं है जांच करा कर ठीक कराया जाएगा। आखिर क्यों दो महीनों से टूटा विद्युत पोल को विद्युत विभाग द्वारा नहीं ठीक करा गया यह टूटा विद्युत पोल एक बड़े खतरे का निशान बना हुआ है जो कभी भी एक बड़ी दुर्घटना का अंजाम दे सकता है। आसपास रह रहे लोगों में भय व्याप्त है यह सोचने का विषय बना हुआ है की मिल्कीपुर से अमानीगंज संपर्क मार्ग नौगांव गांव के समीप मेन रोड के किनारे दो महीने से टूटा है विद्युत पोल विद्युत विभाग के अधिकारी क्यों कर रहे हैं अनदेखा आखिर कब तक टूटा विद्युत पोल ऐसे ही पड़ा रहेगा क्या कभी टूटा विद्युत पोल को ठीक करवा कर विद्युत विभाग के अधिकारी ग्राम वासियों को भयमुक्त कराएंगे या फिर इसी तरह टूटा विद्युत पोल को अनदेखा कर एक बड़ी घटना का इंतजार करेंगे अब देखना है खबर चलने के बाद दो महीने से टूटा विद्युत पोल को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हैं या फिर टूटा विद्युत पोल व खबर को करेंगे अनदेखा।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button