सोहेलवा वन क्षेत्र में तेंदुए का हमला लगातार जारी

बलरामपुर। जनपद के सोहेलवा वन क्षेत्र में तेंदुए का हमला लगातार जारी है। जरवा इलाके में तेंदुए ने हमला कर 2 ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम और आक्रोशित ग्रामीणों में झड़प हो गई। एसएसबी और पुलिस ने पहुँचकर मामले को संभाला और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बताया जा रहा है कि सोहेलवा वन क्षेत्र के जरवा इलाके के हलोरा गाँव में खेत में काम करने गए अब्दुल रहमान नामक किसान पर झाड़ी में छिपे तेंदुए ने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने अब्दुल रहमान की जान बचाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि तेंदुए के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची तो पहले इस हमले को तेंदुए का हमला मानने को तैयार नहीं हुई। इसी बात को लेकर ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मियों में बहस होने लगी। इसी बीच ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दे गया। तेंदुए को देखे जाने के बाद वन विभाग और ग्रामीणों द्वारा उसे भगाने के लिए हाका लगाया जाने लगा। इसी बीच झाड़ी में छिपे तेंदुए ने हाका लगा रहे एक ग्रामीण पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना और वन विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों को घेरकर बहस करना शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख वन विभाग के कर्मियों ने एसएसबी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस और एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। तेंदुए के हमले में घायल दोनों ग्रामीणों को तुलसीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


