पुलिस फोर्स के साथ साथ जनता की स्मृतियों में सदैव बने रहेंगे :आनंद

शाहजहांपुर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के पुलिस अधीक्षक बलिया पर स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी गई। समारोह आयोजित साथ बिताए पलों को सांझा किया। इस दौरान फूल माला पहना कर प्रतीक चिह्न देकर विदा किया।
शासन के निर्देश पर निवर्तमान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के पुलिस अधीक्षक बलिया स्थानांतरण होने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी द्वारा निवर्तमान पुलिस अधीक्षक को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रतीक चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई तथा शुभकामनाएं दी । उनके साथ बिताए पलों को साझा किया। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने सेवाकाल में आने वाली चुनौतियों से कार्यकुशलता से निपटने तथा सभी के साथ अपना व्यवहार मृदुल करने को याद किया।
पुलिस फोर्स के साथ साथ जनता की स्मृतियों में सदैव बने रहेंगे। उनके कुशल नेतृत्व में अपराध का ग्राफ तेजी से गिरा।
लोगों के मन में कानून के प्रति सम्मान बढ़ा अल्प समय में ही वे लोगों के दिलों में छा गए।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


