आगामी त्यौहार के दृष्टिगत थाना छावनी पर पीस कमेटी मीटिंग का किया गया आयोजन

क्षेत्राधिकारी हर्रैया श्री शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष छावनी श्री दुर्गेश पांडेय की उपस्थिति में आज दिनांक 25.06.2023 को थाना छावनी पर पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित थे। क्षेत्राधिकारी महोदय हर्रैया के द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग में आए हुए सभी संभ्रांत लोगों को आगामी त्यौहार बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कहा गया और बताया गया कि बकरीद व श्रावणी मास का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनायें और किसी भी अफवाह से दूर रहें तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर (व्हाट्सएप, फेसबुक ,टि्वटर) आदि पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो तुरंत हमें बताएं। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार विक्रमजोत श्री नीरज सिंह के द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग में उपस्थित समस्त लोगों को अवगत कराया गया कि ईदगाह के जाने कि रास्ते में कोई समस्या हो तो हमें अवश्य बताएं समय रहते ही इसका समाधान निकाला जाएगा । और बकरीद पर्व मे कोई भी समस्या आती है तो थानाध्यक्ष छावनी को तुरंत सूचित करें जिसका समय रहते थानाध्यक्ष छावनी के द्वारा समाधान किया जा सके।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


