जनशिकायतों विभिन्न मसलो सहित त्योहारों की दृष्टिगत की गयी गोष्ठी

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
कुशीनगर : जनशिकायतों विभिन्न मसलो सहित त्योहारों की दृष्टिगत की गयी गोष्ठी।जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह द्वारा रविवार को पुलिस लाइन कार्यालय के सभागार में जनपद के समस्त थानों के वरिष्ठ उ0नि0 व हेड मोहर्रिर के साथ माल मुकदमाती, जनशिकायती प्रार्थना पत्रों, आई0जी0आर0एस व आगामी त्योहारों के संबंध में गोष्ठी की गयी तथा माल मुकदमाती, आई0जी0आर0एस0, जनशिकायती प्रार्थनापत्र आदि की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गयी व काफी समय से लंबित मामलों के तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थानावार की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


