उत्तर प्रदेशकुशीनगर

भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट एक व्यक्ति की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।

कुशीनगर : भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट एक व्यक्ति की मौत-कुशीनगर।कोतवाली पडरौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरईहवा के सिसहन टोला गांव में बीते दिन शुक्रवार को एक वर्ष से चल रही भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए जिसमे एक पक्ष से एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगने से गोरखपुर मेडिकल कालेज में ईलाज के दौरान शनिवार को मौत हो जाने की खबर मिल रही हैं।मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त थाना क्षेत्र के गांव सिसहन निवासीहर्स उर्फ हरी राजभर ने कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में बताया हैं कि हम प्रार्थी के नम्बर के भूमी पर शम्भू व फुलेना व इन्द्राशन पुत्रगण घाना गोंड ने कब्जा कर रखे हुए थे, जिस पर प्रार्थी ने अपनी भूमि को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पत्र पर बीते 23 जून को पुलिस द्वारा उस कब्जे को हटवाया गया और कब्जा हटवाने के बाद 4 बजे शाम को वापस चली गयी तो राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र रामपति यादव व शम्भू व फुलेना, इन्द्राशन पुत्रगण घाना गौड़ पता उपरोक्त गण ने हल्ला बोल कर के मारने के लिए लाठी डण्डो को लेकर आ गये व मारने लगे यह देखकर बीच बचाव के लिए करीब 45 वर्षीय विश्वनाथ पुत्रदुखी एवं दुर्गावती पत्नी अम्बेद ने आई तो प्रार्थी को छोड़कर इन लोगो को बुरी तरह से मारकर घायल कर दिये और उक्त लोग हमे तथा हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी तथा भद्दी -2 गाली देते हुए वहा से चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0567/ धारा 323,504,506 दर्ज कर गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ राजभर को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया था। वहा के डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु वापस कर दिया। जहा पर पता चल रहा हैं कि घायल व्यक्ति की मौत हो गयी हैं। आज रविवार को गांव शव पहुचने के बात की जानकारी मिल रही हैं।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button