आबकारी स्पेक्टर महेंद्र वर्मा की सख्त कार्रवाई से बौखलाए अनुज्ञापी

आबकारी स्पेक्टर महेंद्र वर्मा की सख्त कार्रवाई से बौखलाए अनुज्ञापी
नियमानुसार दुकान संचालन ना होने पर भी अनुज्ञापी दिखा रहे तानाशाही,
जयसिंहपुर आबकारी निरीक्षक द्वारा अवैध मदिरा व ओवररेटिंग के मद्देनजर दुकानों की चेकिंग से अवैध मदिरा कारोबारियों में हड़कंप
‼️सुल्तानपुर।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी सुल्तानपुर, पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ द्वारा क्षेत्र में अवैध मदिरा के दृष्टिगत ताबड़तोड़ दुकानों की चेकिंग अभियान चलाया गया। आधा दर्जन शराब दुकानों की चेकिंग किया गया। आबकारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि नियमानुसार दुकान संचालन न मिलने पर अनुज्ञापियो को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। इसी कड़ी में कार्रवाई से अनुज्ञापी बौखला गए है। साथ ही साथ दुकानों पर आकस्मिक टेस्ट परचेजिंग कराई गई,दुकानदारों को नियमानुसार संचालन करने के सख्त निर्देश दिए गए। डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा आबकारी निरीक्षक दारा दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी भी दुकान पर अपमिश्रण व ओवररेटिंग आदि मिलता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान निरस्त भी किया जायेगा व जेल भेजा जाएगा‼️
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


