उत्तर प्रदेश

तिकोना पार्क बनेगा डॉ० भीमराव अम्बेडकर प्रेरणा स्थल

*बलरामपुर।* नगर पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉ० धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने नगर के पुरैनिया तालाब स्थित तिकोना पार्क का निरीक्षण किया। चेयरमैन ने तिकोना पार्क को डॉ० भीमराव अम्बेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला किया है।

नगर पालिका चेयरमैन डॉ० धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने पालिका कर्मचारियों, सभासदों के साथ तिकोना पार्क का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क की स्थिति बदतर मिली और डॉ० भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की दशा भी अच्छी नहीं मिली। चेयरमैन ने पार्क की स्थित और डॉ० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की देखरेख न होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल पार्क के सुन्दरीकरण कराने के निर्देश दिए।

डॉ० धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने बताया कि तिकोना पार्क में डॉ० भीमराव अम्बेडकर की पुरानी और छोटी मूर्ति के स्थान पर एक बड़ी मूर्ति लगवाई जाएगी और इसे डॉ० भीमराव अम्बेडकर प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तिकोना पार्क को बोर्ड बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल बनाने का फैसला लिया गया था। उस फैसले को निरस्त करते हुए डॉ० अम्बेडकर प्रेरणा स्थल बनाने का फैसला लिया गया है, जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेरणा स्थल दूसरी जगह बनवाकर इन दोनों महापुरुषों की भव्य प्रतिमा नगर वासियों को प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की जाएगी।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी व पंडित दीनदयाल उपाध्यय समेत सभी महापुरुष समाज के लिए वन्दनीय और प्रेरणादायी हैं। हमारे नगरपालिका वासी इन सभी महापुरुषों से प्रेरणा प्राप्त करते रहें। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को डॉ० भीमराव अम्बेडकर प्रेरणा स्थल पर विशाल तिरंगा झंडा भी लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के साथ भाजपा मीडिया प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह डीपी, गौरव कुमार, रवि गुप्ता, वरुण सिंह मोनू आदि मौजूद थे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button