उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया निरीक्षण

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। साथ ही शारीरिक ड्यूटी के दौरान विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए जवानों को टिप्स दिए। उन्होंने आवासीय परिसर, क्वॉर्टर गार्ड, भोजानलय का भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए टोली वार दौड़ कराई। उन्होंने परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई। इस दौरान विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास कराया गया तथा पीटी टोली को विभिन्न प्रकार के एक्सरसाइज का अभ्यास कराया गया। एसपी ने परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दंगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए। यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।

उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में आवासीय परिसर तथा नवनिर्मित आवासीय भवनों की साफ-सफाई, मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन आवासीय भवनों के अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया लाइन राधा रमण सिंह, पुलिस लाइन आर आई, अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button