खाकी की हनक दिखाकर फ्री में खाना पैक कराते थे सिपाही

खाकी की हनक दिखाकर फ्री में खाना पैक कराते थे सिपाही,होटल मालिक ने एसपी से की शिकायत, पांचों हुए लाइन हाजिर
बिजनौर।अपराधियों को सजा दिलाने वाली पुलिस महकमे में कभी-कभी कुछ पुलिस वाले ऐसा कर बैठते है कि वह खुद गुनाहगार बन जाते है।ऐसा ही मामला सामने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सामने आया है। यहां अधिकारियों के नाम पर होटल से फ्री में खाना पैक कराकर ले जाना 5 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया।एसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए तुरंत थाने से रवानगी करा दी है। पुलिसकर्मी कई दिनों से एक होटल से अधिकारियों के नाम पर कई लोगों का खाना पैक कराकर ले जा रहे थे।होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है।
जिले के नूरपुर थाने में तैनात पांच सिपाही लंबे अरसे से इंडियन होटल के मालिक को खाकी का रौब दिखाकर अधिकारियों के नाम पर फ्री में कई लोगों का खाना पैक कराकर ले जा रहे थे। सिपाही कभी सीओ तो कभी अन्य अधिकारियों का नाम लेकर रोज खाना ले जाते थे।इससे होटल मालिक भी बहुत परेशान हो चुका था। होटल मालिक ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से की।शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने पांचों सिपाही अमित, कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास वैसला और सिपाही राहुल को लाइन हाजिर कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी चांदपुर सर्वम कुमार को सौंपी है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


