उत्तर प्रदेश

मनीवाइज वित्तीय साक्षरता संस्था ने समूह की महिलाओं को समझाए बचत के फायदे

देवरनियाँ। दमखोदा के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसी क्रम में ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत बालपुर में मनीबाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र संस्था के सेंट्रल मैनेजर पूरन सिंह ने गांव में पंचायत लगाकर समूह से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय बचत के फायदे बताएं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन, बचत निवेश तथा उन्होंने अपनी खाते से संबंधित जानकारी किसी को भी फोन पर न बताने की सलाह दी उन्होंने कहा कि फोन पर कोई भी लालच देकर आप से छ: अंक की ओटीपी पूछे तो किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें वरना आपके खाते से किसी भी समय पैसे कर सकते हैं आजकल यह धंधा बहुत जोर शोर से चल रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर लगातार फोन मैसेज, सोशल मीडिया, अखबार द्वारा सबको यह बात की जानकारी दी जाती रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोजगार उपलब्ध करा रही है अपने-अपने समूह को सभी महिलाएं निरंतर जिम्मेदारी से चलाती रहें और सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का फायदा उठाती रहें यही सरकार का लक्ष्य है आने वाले समय में सरकार द्वारा आने वाली छोटी-छोटी रोजगार परक नौकरियों में समूह के महिलाओं की विशेष भागीदारी होगी। इस दौरान समूह सखी विद्या देवी, विमला देवी, गीता देवी, मनसा देवी, अवधेश कुमारी, राजेश्वरी देवी, कलावती, नन्ही देवी आदि मौजूद रहीं।

इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता परवेज़ अहमद की रिपोर्ट नाबाबगंज बरेली

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button