उत्तर प्रदेश

लग्जरी कार छोड़कर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने ई-बस में किया सफर,कहा- कम बजट में सुगम यात्रा

मथुरा।ड्रीम गर्ल भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा मुहैया कराई गई ई-बस में लगभग पांच किलोमीटर तक सफर किया। हेमा मालिनी ने ई-बस में सफर कर दैनिक यात्रियों और श्रद्धालुओं से फीडबैक लिया।इस दौरान नगर विकास के विशेष सचिव राजेंद्र पेंसिया भी साथ रहे।ओमैक्स सिटी स्थित अपने आवास से भाजपा सांसद हेमा मालिनी इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर प्रेम मंदिर होते हुए कृष्णा आर्चिड पहुंची। हेमा मालिनी को बस में देखकर यात्री खुशी से झूम उठे।यात्रियों में हेमा मालिनी के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। कई ने तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने शुरू कर दिए। हेमा मालिनी ने भी यात्रियों को निराश न कर फोटोशूट कराया।हेमा मालिनी ने यात्रियों से बस के फायदे जाने।उन्हें बताया गया कि अभी तक टेम्पो में यात्रा करनी पड़ती थी। एक टेम्पो में 14-14 सवारी बैठकर जाती थीं, लेकिन ई-बस आने के बाद आरामदायक सफर हो गया है। खासकर गर्मी के दिनों में एसी बस से चलना मुफीद हो रहा है, जबकि किराया भी टेम्पो के आसपास है।बस में लगे सीसीटीवी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने बस में साफ-सफाई की तारीफ की और बताया कि अभी और बसें आनी हैं, जो पूरे ब्रज में चलेंगी। इससे कम बजट में अच्छा सफर श्रद्धालुओं को मिलेगा।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button