इंस्पेक्टर देवरनियां पर फिर लगे आरोप ।

पूर्व प्रधान ने इंस्पेक्टर पर लगया झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप।
इंस्पेक्टर से जताया जान का खतरा ।
एसएसपी से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग ।
देवरनियां। सामूहिक दुष्कर्म पीडिता को धक्के मारकर थाने से भगाने के आरोप मे धीरे देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर का एक और मामला सामने आया है। कस्बानुमा बडी ग्राम पंचायत गिरधरपुर के पूर्व प्रधान ने इंस्पेक्टर पर फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और झूठे मुक़दमे में फंसाकार जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप समेत कयी संगीन आरोप लगाए हैं। आरोप है कि इंस्पेक्टर ग्राम के ही एक गैंग के साथ मिलकर आवेश कामों को अंजाम दिलवाते हैं,और अगर कोई गैंग की शिकायत करता है तो उल्टा उसे ही झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी दे दी जाती है।
पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन द्वारा एसएसपी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है,कि उनके ग्राम में ही रहने वाले कुछ युवक शातिर व अपराधी किस्म के हैं,पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने इंस्पेक्टर के संरक्षण में एक गैंग बना रखा है। आरोप है कि अगर कोई पीड़ित थाने आता है तो इंस्पेक्टर उक्त गैंग के युवक से मिलने के लिये कहते हैं। उक्त गैंग के युवक ने ग्राम के ही एक युवक से 45 लाख रूपये की ठगी भी कर ली है।
आरोप है,कि बीती 15 जून को वह ग्राम की ही एक दलित युवक मेघराज के साथ थाने शिकायत लेकर पहुंचा तो मेघराज द्वारा दी गई तहरीर में उक्त गैंग के लोगों का नाम देख कर इंस्पेक्टर आग बबूला हो गये, और मुकदमा न लिखकर उसे व पीडित को थाने से भगा दिया। आरोप है,कि जाँच में शिकायत सही पाये जाने के बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया। यही नही उक्त गैंग के लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिये पैरवी करने पर 18 जून को इंस्पेक्टर ने उन्हे पूर्व प्रधान को फोन करके अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, और झूठे मुक़दमे में फंसाकार जेल भेजने की धमकी दी।
पूर्व प्रधान का कहना है कि इससे उसके सम्मान को ठेस पहुंची है, और उसका मानसिक उत्पीड़न हुआ है। पूर्व प्रधान ने सभी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसकी व मेघराज की जान व माल की सुरक्षा किये जाने की मांग की है।
” मामला मेरे संजय मे नहीं है। मै इंस्पेक्टर क्यों धमकी देगें। मै इस मामले को देखवाता हुं।
— डाक्टर तेजवीर सिंह, सीओ बहेडी इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता परवेज़ अहमद की रिपोर्ट नाबाबगंज बरेली से
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


