जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न कलेक्ट्रेट सभागार में ईद-उल-ज़ुहा एवं कावंड़ यात्रा की तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी त्योहारों एवं कावड़ यात्रा के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाए समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें उन्होने कहा कि आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये उन्होने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरूआत न की जाये जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त एस के सिंह को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव एवं अपशिष्ट प्रबन्धन आदि व्यवस्थाए सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जलापूर्ति की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये उन्होने कहा कि सभी थानो पर पीस कमेटी की बैठक समय से कर ली जाये।
ईद-उल-जुहा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये इंडिया न्यूज दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


