उत्तर प्रदेश

मिशन 2024:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा- लोकसभा चुनाव में भाजपा की होगी एकतरफा जीत

मिशन 2024:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा- लोकसभा चुनाव में भाजपा की होगी एकतरफा जीत

 

आजमगढ़।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे और करतालपुर में जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।डिप्टी सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में आजमगढ़ प्रदेश में अव्वल है।अब सभी लोग कमल चुनाव चिन्ह पर वोट देने के लिए मन बना चुके है।जनसभा के बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत की।

 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने पर सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के पूरे होने जनसभा में लोग लाखों की संख्या में आए हैं।जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर लोग आए हैं। इसलिए हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आजमगढ़ लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी एक तरफा जीत हासिल करेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी जाति, धर्म का वोट भाजपा को मिल रहा है। गरीब कल्याण की योजनाएं जनता तक पहंची हैं। देश के लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार बढ़ा है।

 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भीषण गर्मी के बीच हो रही मौतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो घटना घटी है उसकी जांच चल रही है।भीषण गर्मी और लू से निपटने के लिए पूरा महकमा तैयार है।प्रदेश में सभी चिकित्सकों की छुट्टियां रदद कर दी गई हैं। लगातार चिकित्सक राउंड द क्लॉक वहीं कैंप कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि चिकित्सालयों में पर्याप्त बेड, समुचित इलाज की सुविधा व पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है। दवाओं की हमारे पास कोई कमी नहीं है। आजमगढ़ में हिटवेव से लगभग 14 मौतों के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से व्यवस्था कर रही है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button