डम्पर ने टैम्पू मे मारी टक्कर, चालक की मौत,दो घायल।

देवरनियां। बरेली-नैनीताल हाइवे पर डम्पर से आये-दिन हादसे हो रहे हैं। बुधवार को पीछे से तेजरफतार आ रहे डम्पर की टैम्पू से टक्कर हो गयी,जिसमें टैम्पू चालक की मौत हो गयी, जबकि दो यात्री घायल हो गये।
बरेली-नैनीताल हाइवे पर आये-दिन हादसे हो रहे हैं, एक दो सप्ताह पूर्व सेमीखेडा पर हुए हादसे मे तीन की मौत व छह घायल हुए थे,मंगलवार को बहेडी इलाके मे हुए हादसे मे दो की मौत व कयी घायल हुए थे।बुधवार को देवरनियां थाना अन्तर्गत नैनीताल-बरेली हाइवे कनमन के पास पीछे से तेज रफतार आते डम्पर की खडे टैम्पू से भिडन्त हो गयी,इसमे टैम्पू चालक थाना भोजीपुरा के गांव भूडा नगरिया निवासी तौकीर 36 की मौत हो गयी,जबकि गांव बुझिया जागीर निवासी श्यामलाल व सेंथल निवासी अरबाज गम्भीर रूप से घायल हो गये।
हादसे के बाद भाग रहे डम्पर को डायल 112 ने पीछा करके पकड लिया। मगर मौका पाकर डम्पर का चालक फरार हो गया। पुलिस ने हादसे मे मरे टैम्पू चालक के शव का पंचन भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इंडिया न्यूज़ दर्पण से संवाददाता परवेज़ अहमद की रिपोर्ट नाबाबगंज बरेली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


