जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का किया शुभारम्भ ।

मिश्रित सीतापुर / 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है । योग हमारे भारत की पहचान है । जो कई सदियों से भारत में किया जाता है । भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया । वर्ष 2014 में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई ।श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं जाने की मांग रखी । जिसे स्वीकार किया गया । 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है । आज पूरे देश में 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है । नियमित योग करने से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है । योग करने से मानसिक और शारीरिक रुप से ब्यक्ति फिट रहता है । आज तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूम धाम से मनाया गया । तहसील मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्व. यसोदा कन्या महाविद्यालय में सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित शिविर में योग प्रशिक्षक डा. सागर ने सभी को योग कराया । ग्राम पंचायत बरमी के अमृत सरोवर पर योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार नंद व रोजगार सेवक अमित कश्यप सहित ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोगों ने योगाभ्यास किया । नैमिषारण्य में स्थित ऐकल ग्रामोत्थान केंद्र जीआरसी में जिलाधिकारी अनुज सिंह , सीडिओ अक्षत वर्मा , आयुर्वेद अधिकारी डा.एस के सचान नें दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारम्भ किया । आयोजित योग शिविर में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी , सीओ शुशील कुमार यादव , तहसीलदार मनीष कुमार मौजूद रहे । जीआरसी संचालन समिति के उपाध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक डा. सागर ने सभी को योगाभ्यास कराया । इस मौके पर डब्लू ईसी , सीटीएल के छात्रों सहित जीआरसी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय किसानों ने भाग लिया । इस तरह से समूचे तहसील क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


