अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे आयोजित योग शिविर मे किया योगाभ्यास ।

सचिन शर्मा डिवीजन हेड बरेली
आज दिनांक 21-06-2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री एस0आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन मे पुलिस लाईन “रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर” मे योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे श्री सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री संजीव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा आयोजित योगा शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई। यह योग शिविर एक सार्वजनिक कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और सकारात्मक जीवन शैली के लिए योग के महत्व को प्रदर्शित करना था।
इस योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किए गए, जिसमें संगठित तरीके से योग की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर योग के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई और उपस्थित पुलिस कर्मियों को योगाभ्यासों को अपने जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी। इस योग शिविर में श्री सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री संजीव कुमार बाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात व अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसी क्रम जनपद के समस्त थानों पर योग शिविरों का आयोजन कर थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा योगाभ्यास कर स्वास्थ्य लाभ लिया गया ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


