डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के गढ़ में सपा पर बोला हमला

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के गढ़ में सपा पर बोला हमल,कहा- इटावा में कमल खिले तो सैफई वालों के सीने में दर्द होता है
इटावा।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के गढ़ इटावा पहुंचे।डिप्टी सीएम ने नुमाइश पंडाल में आयोजित जनसभा में दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर मंच संभाला।सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इटावा में जब कमल खिलता है तो सैफई वालों के सीने में दर्द होता है।सपा गुंडों और माफियाओं की पार्टी है। डिप्टी सीएम ने 2024 में एक-एक बूथ मजबूती से लड़कर फिर मोदी सरकार बनवाने की अपील की।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए चार करोड़ लोगों को आवास, 220 करोड़ कोरोना टीके, जनधन योजना, शौचालय योजना, हर घर नल योजना आदि का लाभ जनता तक पहुंचाने की बात कही।कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश ही नहीं दुनिया ने हिंदुस्तान को महाशक्ति माना है। यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के दौरान यह कहते हैं कि भारत ही नहीं अमेरिका में भी उनकी लोकप्रियता है। वह भारत के प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ तक मांगते हैं।
डिप्टी ने कहा कि रूस-यूक्रेन के युद्ध के वक्त भी यह ताकत दिखाई दी। दोनों देशों में फंसे भारतवासियों को सुरक्षित निकालने के लिए 56 इंच वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के प्रधानमंत्री को फोन किया था। इसके बाद तिरंगा लेकर दोनों देशों से हमारी देशवासी सुरक्षित आए।
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारें हमला होने पर निंदा, बड़ी निंदा और फिर कड़ी निंदा करती थीं। पर अब मोदी सरकार में मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।डिप्टी सीएम ने कहा कि उड़ी में सर्जिकल स्ट्राइक सरकार ने दिखाई थी कि हम अपने दुश्मनों को घर में भी घुसकर मारते हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने अपनी योजनाओं का लाभ देने में कोई भेदभाव नहीं किया। चाहे कोई हिंदू या मुसलमान गरीबों को सभी योजनाएं दी गईं। प्रदेश दंगा मुक्त भाजपा सरकार में हुआ है। इस बार देश में 350 सीटें और प्रदेश की 80 सीटें भाजपा को जिताने का काम करना है।ताकि पिछले नौ साल में देश 90 साल जिस तरह बढ़ा है। उसी तरह अगले पांच साल में 50 साल की तरक्की देश में हो सके।बूथ स्तर पर खुद को मजबूत कर एक-एक सीट जीतनी होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा गुंडई में और बसपा नोट बनाने में लगी रहती है। ऐसे में सिर्फ भाजपा को ही जिताकर देश और प्रदेश को बढ़ाएं। इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत पाल ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, चंदन पोरवाल आदि मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले जिले में भाजपा की सभा में लोगों आने से रोका जाता था। सपा के गुंडे गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा की जनसभा और रैली में न जाने के लिए धमकाते थे। अब गुंडों से डरना नहीं है।कहा कि 2022 के चुनाव से पहले सपा के लोगों में अहंकार आ गया था। उन्होंने सरकार आने की खुशी मनाते हुए लोगों को धमकान शुरू कर दिया था।
जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के शरीयत से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान में जो रहेगा उसको देश का कानून मानना पड़ेगा। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सपा सांसद एस टी हसन ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपना देखने से कोई रोक नहीं सकता है।कहा कि 2024 में समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा और और देश में खाता खोलने लायक भी नहीं रहेंगे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


