थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को मिली बडी कामयाबी,

शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश (सचिन शर्मा डिवीजन हेड बरेली)
कार्य-दिनाँक 20.06.2023
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को मिली बडी कामयाबी,
*हत्या की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण, घटना के मुख्य अभियुक्त के साथ एक महिला सह अभियुक्त गिरफ्तार, मृतका के शव से हत्या के उपरांत उतारे गये जेवरात, आला-कत्ल गंडासा व मृतका का टूटा हुआ मोबाइल बैल्ट व कागजात व अन्य सामान बरामद ।*
दिनांक 26.04.2023 को थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर पर वादी श्री परविन्दर पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम मिश्रीपुर थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर द्वारा अपनी बहन पूनम उर्फ प्रिया उम्र करीब 30 वर्ष के घर से दिनांक 18.04.2023 को बिना बताये कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी । जिसकी जाँच एवं तलाश चौकी प्रभारी सराय काइयां उ0नि0 श्री शिवम कुमार के द्वारा की जा रही थी । जाँच एवं तलाश के मध्य मैनुअल इनपुट व इलैक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से मृतका कु0 पूनम का शव कंकाल के रूप में हिम्मतपुर मियांपुर थाना क्षेत्र मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी के घने जंगलों में गोमती नदी के किनारे पड़े होने की सूचना पर थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस व वादी मुकदमा द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल पर पड़े कपड़ों को देखकर उक्त शव (कंकाल) की पहचान उनके द्वारा अपनी बहन कु0 पूनम के शव के रूप में की गयी । जहाँ पर मृतका के कंकाल के पंचायतनामा की कार्यवाही थाना मोहम्मदी पुलिस के माध्यम से की गयी तथा मृतका के शव (कंकाल ) को वास्ते पोस्टमार्टम मय डीएनए सैंपल कलैक्शन हेतु भेजा गया । जहाँ पर उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही डा0 द्वारा की गयी तथा उसका डीएनए संरक्षित किया गया । इसके उपरांत वादी मुकदमा परविन्दर द्वारा थाना रामचन्द्र मिशन पर दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 208/23 धारा 302/201/120 बी आईपीसी का अभियोग अभियुक्तगण 01. रामनिवास उर्फ दिलीप पुत्र प्रीतम लाल निवासी मो0 लखपेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी 02. कु0 प्रीती पुत्री राममूर्ति 3. श्रीमती उर्मिला पत्नी राममूर्ति निवासीगण ग्राम बड़ा गाँव थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर के विरूद्ध दिनांक 19.06.2023 को पंजीकृत करायी गयी । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द सिंह चौहान द्वारा संपादित की जा रही है । विवेचना के मध्य श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी, नगर के कुशल प्रर्यवेक्षण में थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा निरन्तर घटना के सफल अनावरण के सापेक्ष इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस एंव ग्राउण्ड इन्टेलिजेंस संकलित करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त रामनिवास उर्फ दिलीप पुत्र प्रीतम लाल निवासी मो0 लखपेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी को दिनांक 19.06.2023 की रात्रि में रोजा की तरफ से आते हुए मेजबान अंडर पास के पास सड़क पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मृतक कु0 पूनम की हत्या के उपरांत उसके शव से उसके पहने हुए जेवर एक जोड़ी झाले, एक लाकिट सोने का, व एक जोड़ी पजेब व कमर बिछुआ चाँदी का जो कि अभियुक्त रामनिवास द्वारा उतार लिये गये थे बरामद किये गये तथा गहनता से पूछताछ के उपरांत अभियुक्त ने घटना का इकबाल किया तथा अभियुक्त की निशादेही पर उसके द्वारा हत्या में प्रयुक्त आला-कत्ल गंडासा व मृतका पूनम की बैल्ट व मोबाइल की डिस्पले व कुछ कागजात पुवायां मोहम्मदी रोड़ से बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 404 आईपीसीकी वृद्धि की गयी इसके उपरांत मुकदमा उपरोक्त में आपराधिक षड़यंत्र करने वाली सह अभियुक्ता कु0 प्रीती सागर को भी आज दिनांक 20.06.2023 को पुवायां से गिरफ्तार किया गया है । मुख्य अभियुक्त रामनिवास उपरोक्त की गिरफ्तारी व उसकी निशादेही पर बरामद जेवरात मृतका के आधार पर अभियोग में धारा 404 भादवि की वृद्धि करते हुए अभि0गणों के विरुद्ध सुसंगत विधिक कार्यवाही कर इन्हें मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के नाम व पता-*
1.रामनिवास उर्फ दिलीप पुत्र प्रीतम लाल निवासी मो0 लखपेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी मूल निवासी ग्राम बउंआ मजरा मुनीमगंज थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 40 वर्ष
2. कु0 प्रीती पुत्री राममूर्ति निवासी ग्राम बड़ा गाँव थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 24 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
रोजा रोड़ मेजबान अंडरपास के पास दिनांक 19.06.23 अभियुक्त रामनिवास व ग्राम बड़ा गाँव थाना पुवायां अभियुक्ता कु0 प्रीती सागर
अनावरित/पंजीकृत अभियोगों का विवरण-
1. मु0अ0सं0- 208/23 धारा 302/201/404/120 बी भादवि थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
*बरामदगी का विवरण-*
1. मृतका की हत्या के उपरांत अभियुक्त रामनिवास द्वारा उसके उतारे गये सोने चाँदी के जेवरात
2. मृतका का आधार कार्ड
3. मृतका का टूटा हुआ मोबाइल की डिसप्ले
4. मृतका की बैल्ट
5. मृतका की हत्या में प्रयुक्त आला-कत्ल गंडासा
*पूछताछ का सक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्त रामनिवास उर्फ दिलीप पुत्र प्रीतम लाल निवासी मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी मूल निवासी ग्राम बंऊआ मजरा मुनीमगंज थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 40 वर्ष ने पूछने पर बताया कि वह पेशे से राज मिस्त्री है तथा अविवाहित है । तथा उसके द्वारा यह भी बताया गया कि वह थोड़ी बहुत झाड फूक व तंत्र मंत्र का काम भी कर लेता है । इसी के चलते कई महीने पहले उसकी मुलाकात ग्राम बड़ागाँव थाना पुवांया जिला शाहजहाँपुर की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी राममूर्ति से हुयी थी उसने उनके घर जाकर कुछ झाड फूक कर दी थी । जिससे उन्हें कुछ फायदा हो गया था । तो वह उसपर विश्वास करने लगी । उर्मिला देवी की पुत्री प्रीति सागर जिसकी उम्र करीब 24 – 25 साल के आस पास है । जिसकी दोस्ती ग्राम मिश्रीपुर थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर की रहने वाली एक लड़की पूनम उर्फ प्रिया पुत्री खुशीराम से काफी समय पहले हो गयी थी । दोनो लड़कियों में दोस्ती के चलते आपस में प्रेम संबंध भी बन गये थे । लड़की पूनम जोकि लडको की तरह रहती थी और अपने आप को लडके के तौर पर प्रस्तुत करती थी , तथा वह इसी के चलते प्रीति सागर से शादी करना चाहती थी । चूँकि दोनो लड़कियाँ थी जब इस बात की जानकारी उर्मिला को हुयी तो उसे इस रिश्ते पर एतराज हुआ और उसने अपनी लड़की को काफी समझाया तथा उर्मिला अपनी लड़की का रिश्ता जहाँ भी तय करती थी । उसकी सहेली पूनम के कारण उसका रिश्ता टूट जाता था । तथा कुछ समय बाद लडकी प्रीति सागर को भी यह लगने लगा की उसकी सहेली पूनम के कारण उसका रिश्ता नहीं हो पा रहा है । तो वह भी उससे पीछा छुडाने का प्रयास करने लगी जबकि लड़की पूनम, प्रीति सागर से शादी करने के कारण अपने आप को लडका बनाना चाहती थी । इसी बीच रामनिवास उर्फ दिलीप की मुलाकात पुवायां में उर्मिला देवी से हुई तो उसने उससे कहा कि तुम तंत्र मंत्र जानते हो किसी तरह से पूनम उर्फ प्रिया से मेरी लड़की का पीछा छुडा दो । ताकि प्रीति की कहीं शादी हो जाए इसके एवज में उर्मिला ने रामनिवास को ड़ेढ लाख रूपये देने की बात कही थी । तब प्रीति ने कहा था कि पूनम उसपर बहुत विश्वास करती है। और वह लड़का बनना चाहती है । तथा प्रीती सागर ने पूनम का संपर्क रामनिवास से यह कहकर करा दिया कि यह झाड़-फूँक का अच्छा काम जानते है । यह तुमको लड़का बनवा देंगे । तब रामनिवास ने पूनम को विश्वास दिलाया की वह उसके पास आये तो वह झाड- फूक के माध्यम से उसे लड़का बना देगा । तब पूनम उर्फ प्रिया उसकी बातों में आ गयी और दिनांक 13.04.2023 को पूनम और प्रीति सागर दोनो रामनिवास से आकर मोहम्मदी में मिली थी । तब वह उन्हें अपनी मोटरसाइकिल से मियांपुर हिम्मतपुर के जंगल में सिद्ध बाबा के मन्दिर पर घूमाने ले गया था । और उसने दोनों से कहा था कि तुम दोनो की यहीं शादी करा दूँगा । तब पूनम उर्फ प्रिया उसके विश्वास में आ गयी । इसके बाद पूनम की बात फोन से रामनिवास से होने लगी । दिनांक 17.04.2023 को जब वह उर्मिला के घर उनसे मिलने बड़ा गाँव गया । तब उर्मिला नें उससे कहा था कि कुछ भी करो पूनम से मेरी लडकी का पीछा छुडवा दो और उसने उसे एडवांस के तौर पर पाँच हजार रूपये भी उस दिन दिये थे । तथा बाकी के रूपयें उर्मिला ने उसे काम होने के बाद देने को कहा था तब प्रीति सागर ने उससे कहा की पूनम उसका विश्वास करती है । उसके कहने पर वह तुमसे मिलने मोहम्मदी आ जायेगी । तुम लड़का बनाने के बहाने उसे अपने साथ ले जाना इसी योजना के तहत दिनांक 18.04.2023 को पूनम उर्फ प्रिया अपने घर वालो को बिना बताये मोहम्मदी बस अड्डे पर आकर उससे में मिली थी । तब वह उसे अपनी मोटरसाइकिल से उसे मियांपुर हिम्मतपुर के जंगल में लेकर गया तथा दिन में वह दोनो मन्दिर के आस पास घूमते रहे उसके बाद अपनी मोटरसाइकिल छोटे सिद्ध बाबा मन्दिर के पास खडी कर दी थी । तथा उसके पास साथ एक सफेद चादर भी थी जिसमें रामनिवास ने अपना गडांसा लपेटकर छुपा रखा था । और जब अंधेरा हो गया तो उसने पूनम उर्फ प्रिया को बहला फुसलाकर झाड फूक के माध्यम से लड़का बनाने के लिए मन्दिर से आगे जंगल में गोमती नदी के किनारे के पास ले गया और उसने एक दो मंत्र बोलकर उसे अपने झांसे में ले लेकर नदी किनारे आँखे बंद कर लेटने को कहा तब पूनम उसकी बातो में आकर आंखे बन्द करके लेट गयी तभी मौका पाकर रामनिवास ने अपना गडांसा निकालकर उसकी गर्दन पर ताबड तोड वार करके उसकी गर्दन काट दी और उसके कपडे उतारकर वहीं जला दिये थे तथा जो जेवर वह पहनी थी उसके मरने के बाद उसने उसके शरीर से उतार लिये थे तथा उसने लडकी पूनम के शव को अपने साथ ली हुयी सफेद चादर में लपेटकर नग्न अवस्था में नदी के किनारे झाडियों में डाल दिया था ताकि किसी को पता न चल सके । और अगर पता चल भी जाये तो उसकी पहचान न हो सके । तथा लड़की के मोबाइल व अन्य सामान उसने तोड़कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिये थे तथा हत्या में प्रयुक्त गंडासा वापस जाते समय मोहम्मदी रोड़ पर जंगल में छुपा दिया था । और उसके बाद वह प्रीति सागर के घऱ अगले दिन गया तथा प्रीती व उसकी माँ उर्मिला को पूरा घटना क्रम बताया । तथा काम होने के बाद उसने अपने बाकी रूपये मांगे तो उन्होंने टाल-मटोल करके उसे यह कह कर कि अभी तुम यहाँ से चले जाओ अगर किसी को पता चला गया तो राज खुल जायेगा । और बाद में मोहम्मदी से दूर कटिया मुन्डी में आकर काम करने लगा था । ताकि उसपर किसी को शक न हो कल उसे पता चला की पुलिस और लडकी के घर वाले उस जगह तक पहुंच गये हैं जहाँ उसने लडकी पूनम की लाश को मारकर डाला था । तो वह काफी डर गया इसी कारण और इसी कारण उन जेवरातों को जो उसने पूनम की लाश से उतारे थे को कहीं बेचकर यहाँ से दूर भागने की फिराक में कटियां मुंडी से जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया तथा पूछताछ कर उसने घटना का इकबाल करते हुए यह जानकारी उपलब्ध करायी ।
*अभियोग का अनावरण/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द सिंह चौहान थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
2. व0उ0नि0 श्री राकेश सिंह थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
3. उ0नि0 श्री शिवम कुमार थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
4. का0 2653 प्रिंस जाखड़ थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
5. का0 2544 विशाल पवांर थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
6. का0 1571 अमित त्यागी थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


