उत्तर प्रदेशबस्ती

छुट्टा सांड के हमले से वृद्ध महिला की मौत

(ब्यूरो रिपोर्ट लाल जी वर्मा)

नहीं चेत रहे हैं जिम्मेदार लोगों को गंवानी पड़ रही है जान

आए दिन सांडो का आतंक जारी एक-एक कर लोगों का ले रहा है जान लोग घर मे छुपकर रहने को है मजबूर कुंभकरणीनींद में सोए अधिकारी इसलिए लोगों को गंवानी पड़ रही जान

अधिकारियों को चुनौती दे रहा छुट्टा सांड

*जिला बस्ती* के थाना छावनी क्षेत्र में गुस्सैल सांड का आतंक जारी सौच के लिए घर से निकली वृद्ध महिला को पटक-पटक कर सांड ने मार डाला चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण हुए एकत्रित हुए खूनी सांड को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से भगाया

घटना कुआं गांव में मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे की है।

जब तक महिला की गुहार सुनकर ग्रामीण पहुंचे उसके पहले कर दिया था घायल ।

 

गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन दर्शन नगर अयोध्या मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डॉक्टर ने किया मृत घोषित।

*थानाध्यक्ष छावनी *दुर्गेश कुमार पांडेय**ने बताया कि घटना के विषय में उच्च अधिकारियों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

विक्रमजोत ब्लाक के ग्राम पंचायत शेवरा लाला कुआं गांव निवासी अधिकारी देवी पत्नी राम मंगल प्रजापति उम्र 61 वर्ष खूनी सांड के हमले से मौत हो गई।

वृद्ध महिला मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे सौच के लिए घर से निकली थी गांव के राम उजागर के घर के समीप सांड ने महिला को देखते ही हमला कर दिया

वृद्ध महिला को खूनी सांड जमीन पर पटक दिया पैर व शींघ से दर्जनों बार किया हमला गुस्सैल सांड के हमले से वृद्ध महिला हुई गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों ने महिला की चीख पुकार सुनकर सांड को लाठी डंडे से भगाया

घायल वृद्ध महिला को लेकर इलाज के लिए परिजन अयोध्या मेडिकल कॉलेज में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

शेवरा लाला ग्राम पंचायत सांड के हमले से दो महिलाओं की हो चुकी है मौत आधा दर्जन से ज्यादा लोग को हमला करके घायल कर दिया है एक महिला एक पुरुष का इलाज लखनऊ में चल रहा है।

ग्रामीणों से जब इस संबंध में बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि सांड के हमले से लोगों की जाने जा रही है और लोग घर में छुपकर रहने को मजबूर है।

इसके पूर्व में सांड के हमले से नारा पार में एक महिला की मृत्यु हो चुकी वीरपुर और मारहरी पढ़री में भी हमला करके कईयों को उतारा है मौत के घाट

दर्जनभर से ज्यादा गांव लोग इस सांड के डर से घर में छुप कर जान बचाने को मजबूर है।

इस सांड के हमले से दर्जनों लोगों की जान चली गई जिम्मेदार नहीं ले रहे शुध इसलिए लोगों की जा रही जान

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button