
ज्ञापन,माननीय मुख्यमंत्री/गृहमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार लखनऊ
विषय:-अयोध्या जिले के थाना गोशाईगंज पुलिस द्वारा लापरवाही सहित मनमानी कार्यशैली एवं भ्रष्टाचार लिप्त गतिविधियों के संदर्भ में निवेदित ज्ञापन।
आरोपित पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही कर अतिशीघ्र निलंबन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निवेदित ।।
1-गोशाईगंज थाने में दिनांक 6 जून 2023 को अपराध संख्या 133/23/ धारा 147/ 323/452/354/395 भा.द.वि. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन की आरोपियों से मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी,अपितु आरोपियों को संरक्षण देता नजर आ रहा है गोशाईगंज पुलिस प्रशासन।
2-पीड़ित परिवार को मारने पीटने एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार तथा जेवर आदि लूटने के कारण हुई आर्थिक व शारिरिक हानि तथा बहुत प्रकार की गाली गलौज और धमकियां देकर पीड़ित परिवार को मानसिक आर्थिक शारिरिक पीड़ा पहुचाई गई।
एवं अभी भी निरन्तर मुकदमा वापस न लेने की दशा में अंजाम भुगतने की धमकियां आरोपियों द्वारा मिल रही हैं।
अतः अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निवेदित ज्ञापन।।
3-थाना प्रभारी गोशाईगंज एवं उपनिरीक्षक जवाहर पाल तथा थाना पुलिस प्रशासन को आरोपियों से मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार जैसी कार्यशैली में संलिप्त होने के कारण अतिशीघ्र निलंबित करने तथा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच कराए जाने हेतु निवेदित ज्ञापन ।।
4-इस घटना के सम्बन्ध में एक पत्रकार द्वारा खबर लिखने पर विपक्षियों ने मु.अ.सं.134/23 में पत्रकार को भी आरोपी बना दिया गया है,उस पत्रकार का नाम मुकदमे से निकाले जाने हेतु निवेदित ज्ञापन ।।
5-ज्ञापन द्वारा दी गई मांगो पर शीघ्र कार्यवाही न होने पर संगठन द्वारा देशव्यापी आन्दोलन होना तय हुआ है जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश सरकार/पुलिस प्रशासन की होगी। बिजनौर कार्यकारिणी दुवारा ज्ञापन
माननीय मुख्यमंत्री/गृहमंत्री
उत्तरप्रदेश सरकार लखनऊ
विषय:-अयोध्या जिले के थाना गोशाईगंज पुलिस द्वारा लापरवाही सहित मनमानी कार्यशैली एवं भ्रष्टाचार लिप्त गतिविधियों के संदर्भ में निवेदित ज्ञापन।
आरोपित पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही कर अतिशीघ्र निलंबन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निवेदित ।।
1-गोशाईगंज थाने में दिनांक 6 जून 2023 को अपराध संख्या 133/23/ धारा 147/ 323/452/354/395 भा.द.वि. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन पुलिस प्रशासन की आरोपियों से मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी,अपितु आरोपियों को संरक्षण देता नजर आ रहा है गोशाईगंज पुलिस प्रशासन।
2-पीड़ित परिवार को मारने पीटने एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार तथा जेवर आदि लूटने के कारण हुई आर्थिक व शारिरिक हानि तथा बहुत प्रकार की गाली गलौज और धमकियां देकर पीड़ित परिवार को मानसिक आर्थिक शारिरिक पीड़ा पहुचाई गई।
एवं अभी भी निरन्तर मुकदमा वापस न लेने की दशा में अंजाम भुगतने की धमकियां आरोपियों द्वारा मिल रही हैं।
अतः अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निवेदित ज्ञापन।।
3-थाना प्रभारी गोशाईगंज एवं उपनिरीक्षक जवाहर पाल तथा थाना पुलिस प्रशासन को आरोपियों से मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार जैसी कार्यशैली में संलिप्त होने के कारण अतिशीघ्र निलंबित करने तथा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच कराए जाने हेतु निवेदित ज्ञापन ।।
4-इस घटना के सम्बन्ध में एक पत्रकार द्वारा खबर लिखने पर विपक्षियों ने मु.अ.सं.134/23 में पत्रकार को भी आरोपी बना दिया गया है,उस पत्रकार का नाम मुकदमे से निकाले जाने हेतु निवेदित ज्ञापन ।।
5-ज्ञापन द्वारा दी गई मांगो पर शीघ्र कार्यवाही न होने पर संगठन द्वारा देशव्यापी आन्दोलन होना तय हुआ है जिसकी समस्त8 जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश सरकार/पुलिस प्रशासन की होगी।
बिजनौर कार्यकारिणी दुवारा ज्ञापन सौपा मौo इशाहक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमर सैफी जिला उपाध्यक्ष, मौo शाहनवाज़ जिला उपसचिव, शाह आलम जिला सचिव, अजीम जिला उपसचिव, शमीम अहमद जिला अध्यक्ष मज़दूर पार्कोस्ट सभी पदाधिकारी शामिल रहे
मौo सलीम जिला अध्यक्ष बिजनौर उत्तरप्रदेश
रिपोर्ट मौo सलीम संवाददाता बिजनौर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


