उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ अफीम तस्कर गिरफ्तार,

जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
सचिन शर्मा डिवीजन हेड बरेली

सराहनीय कार्य दिनांक 17.06.2023

(एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस)अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ अफीम तस्कर गिरफ्तार, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 3.5 करोड रू0 की
03 किलो 500 ग्राम अफीम, ए0टी0एम0 कार्ड, मो0फोन एवं नगदी बरामद।

उत्तर प्रदेश शासन, एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो के अनुरूप जनपद शाहजहांपुर में मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है। उक्त क्रम में दिनांक 16.06.23 को एस0ओ0जी0 टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में एक अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 16.06.23 को पुलिस की संयुक्त टीम को विश्वस्त सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई थी कि आज शाम को एक बिहार राज्य का रहने वाला व्यक्ति अफीम की अवैध रूप से तस्करी करने शाहजहांपुर आ रहा है। उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो से साक्षा किया गया, जिस पर थाना कोतवाली एवं जनपदीय एस0ओ0जी0 की एक संयुक्त टीम गठित करते हुये मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।*

श्री एस0आनन्द, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अपराध/नगर के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा गर्रा नदी पुल के पास से शाम करीब 19.45 बजे मुखबिर की सूचना पर बिहार राज्य के रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से कुल तीन किलो पाँच सौ ग्राम फाईन क्वालिटी की अफीम बरामद की गयी है। बरामदा अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 03 करोड 50 लाख है।

*गिरफ्तारी का स्थान/समयः*-
गर्रा नदी पुलिस के पास, थानाक्षेत्र कोतवाली
दिनांक 16.06.2023 समय 19.45 बजे अपरान्ह

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम/पता:-*
बैजू साह पुत्र अमीरी साह नि0 ग्राम गोटिया हराज थाना शिकार गंज जनपद पूर्वी चम्पारन (बिहार)

*आपराधिक इतिहास-* पकडे गये अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

*बरामदगी का विवरणः-*
1- कुल 03 किलो 500 ग्राम फाईन क्वालिटी की अफीम
(अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 3.5 करोड रूपये)
2-एक ए0टी0एम0 कार्ड
3-एक मोबाईल फोन रियमी कम्पनी टच स्क्रीन
5- 1070/रू0 नगद

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0सं0-338/2023 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना कोतवाली, जिला शाहजहंापुर।

*पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-*
पकडे गये अभियुक्त बैजू साह उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह मूल रूप से जिला पूर्वी चम्पारन, राज्य बिहार का रहने वाला है बिहार एवं झारखण्ड के घने जंगलो में अफीम की काफी खेती होती है कुछ लोग चोरी छिपे अन्दर जंगल से बहुत सस्ती कीमत पर अफीम लाकर बिक्री करने का काम करते है क्योकि उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में अफीम की अच्छी खपत है एवं अफीम की कीमत भी अच्छी मिल जाती है। अतः मै वहा से करीब एक लाख रू0 किलो में अफीम खरीदकर लाकर यहा पर करीब एक लाख पच्चीस हजार से डेढ लाख रूपये तक में अफीम बिक्री करता हूँ। मै दिनांक 14.06.23 को यह अफीम लेकर रेल से चला था जिसको अफीम देनी थी वो आज यहा बरेली मोड पर आकर मुझसे अफीम लेने वाला था कि आप लोगो ने उससे पहले ही मुझे अफीम सहित पकड लिया है।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
*(एस0ओ0जी0 टीम)* *(थाना कोतवाली)*
1-उ0नि0 रोहित कुमार, प्रभारी 1-प्र0नि0 श्री के0बी0 सिंह, कोतवाली
2-मु0आ0 सुशील कुमार शर्मा 2-उ0नि0 श्री रवेन्द्र सिंह, प्रभारी चैकी राजघाट
3-मु0आ0 खालिद हुसैन 3-मु0आ0 सुधांशु कुमार
4-मु0आ0 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह 4-का0 अनुज कुमार
5-मु0आ0 राम संजीवन *(सर्विलान्स टीम)*
6-मु0आ0 विपिन कुमार 1-का0 शिवम कुमार
7-का0 दिलीप कुमार 2-का0 प्रभात चैधरी
8-का0 कमल कुमार 3-का0 मुकुल खोकर
4-का0 सचिन कुमार

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button