उत्तर प्रदेशउन्नाव 

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं:आयुष राज ठाकुर

(रंजीत कुमार उन्नाव तहसील रिपोर्टर)

पुरवा उन्नाव अवध चैरिटेबल ब्लड बैंक लखनऊ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जिसमे सर्व रोजगार मिशन भारत के संरक्षक एस के सविता नदवंशी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आयुष राज ठाकुर ने डोनेट किया और कहां

दुनिया भर में आज यानी 14 जून वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जा रहा है। ब्लड डोनर का मतलब ऐसे लोग, जो बिना पैसे लिए अपनी मर्जी से और नि:स्वार्थ भावना से आगे आकर खून जैसे अनमोल तोहफे को दान में देते हैं। यह दिन ऐसे ही लोगों की सराहना करने के लिए बनाया गया है। इस दिन को मनाने का एक मकसद दूसरे लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरुक करना भी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस काम को करने के लिए आगे आएं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो यह सोच हैं कि आखिर रक्तदान करना क्यों जरूरी है। चलिए जानते हैं ब्लड डोनेशन से जुड़ी कुछ अहम बातें

रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं। डोनेट किए गए ब्लड को रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें सर्जरी या फिर कैंसर जैसे उपचार के दौरान जरूरत पड़ती है। इसके अलावा कई बार सड़क दुर्घटना या दर्दनाक चोट लगने पर भी खून की जरूरत पड़ती है और आपके आसपास सेम ब्लड ग्रुप के लोग मौजूद नहीं होते। ऐसे समय पर ब्लड बैंक ही है, जो आपकी मदद करता है। हालांकि, रक्तदान करने के कुछ फायदे भी हैं, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए बहुत से लोगों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है और रक्तदान करके हम आसानी से उन्हें जीवनदान दे सकते हैं। यह दुनिया में किसी काम को करके मिलने वाली सबसे बड़ी संतुष्टि में से एक है, जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर सकता है। इसके अलावा रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज में गौरवान्वित स्थान रखता है और दूसरों के लिए प्रेरणा होता है

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button