अवैध अंग्रेजी शराब (69 शीशी) बरामद कर 05 अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

(जनपद बस्ती लाल जी वर्मा) थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में पांच अलग अलग बैग से अवैध अंग्रेजी शराब (69 शीशी) बरामद कर 05 अंतर्राज्यीय अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान पचपेडिया मोड़ से दिनांक 16.06.2023 को समय 09.00 बजे अभियुक्त 1. रिक्की कुमार पुत्र राजकुमार शाह 2. शंकर कुमार पुत्र शत्रुध्न रे 3. राजा कुमार पुत्र स्व0 शम्भू शाह 4. प्रिंस चौधरी पुत्र रामानन्द चौधरी 5. राहुल प्रसाद पुत्र स्व0 उपेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर पांच अलग अलग बैग से अवैध अंग्रेजी शराब 69 शीशी बरामद किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1. रिक्की कुमार पुत्र राजकुमार शाह नि0 बाबूमोहल्ला पानी टंकी पटेल चौक वार्ड नं0 18 महनार पो0 व थाना महनार जनपद वैशाली बिहार।
2. शंकर कुमार पुत्र शत्रुध्न रे नि0 महनार वार्ड नं0 04 पो0व थाना महनार जिला वैशाली बिहार।
3. राजा कुमार पुत्र स्व0 शम्भू शाह नि0 नाग कला पो0 नारो खुर्द थाना तीसी औता जिला वैशाली बिहार।
4. प्रिंस चौधरी पुत्र रामानन्द चौधरी नि0 खरजम्मा वार्ड नं0 04 पो0 व थाना महनार जिला वैशाली बिहार।
5. राहुल प्रसाद पुत्र स्व0 उपेन्द्र प्रसाद नि0 महनार वार्ड नं0 10 पो0 व थाना महानार जिला वैसाली बिहार।
*बरामदगी का विवरण-*
1.पांच अलग अलग बैग से अवैध अंग्रेजी शराब( 69 शीशी)।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री जयविन्द कुमार चौकी प्रभारी मड़वानगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
3. उ0नि0 श्री उमाशंकर त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी बस्ती।
4. हे0का0 विनोद यादव, हे0का0 विकाश कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
5. का0 प्रकाश यादव, का0 संजय कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
6. हे0का0 सुधीर शर्मा, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 रमेश कुमार, का0 धीरज यादव, का0 अरविन्द यादव, का0 किशन सिंह स्वाट टीम बस्ती।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


