बस्ती गैंगेस्टर के अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित धन से अचल सम्पत्ति जब्त

जनपद बस्ती गैंगेस्टर के अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित धन से अचल सम्पत्ति कुल कीमत रुपये 60,00,000/- (साठ लाख) को गैंगेस्टर एक्ट के धारा 14(1) के तहत किया गया कुर्क थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 354/2019 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के सम्बन्ध में श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट बस्ती के आदेश पत्रक न्यायालय जिलाधिकारी जनपद बस्ती वाद संख्या 570/2022 कम्प्यूटरीकृत वाद सं0 D202217140000570 सरकार बनाम अवधनरेश सिंह आदि के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबन्द एवं असामाजिक क्रिया कलाप(निवारण) अधिनियम 1986, के अऩुपालन में श्री ऋषभ सिंह नायब तहसीलदार हरैया एवं प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती मय हमराह फोर्स के उपस्थित होकर ग्राम मुनियावां खुर्द तप्पा सिकन्दरपुर थाना परसरामपुर में स्थित गाटा संख्या 289/0.456 हेक्टेयर, 205/2.278 हेक्टेयर, 267/0.143 हेक्टेयर, 273/0.081 हेक्टेयर, 186/0.383 हेक्टेयर, 204/0.400 हेक्टेयर, 277ख/0.151 हेक्टेयर तथा 258ग/0.085 हेक्टेयर, 258घ/0.055 हेक्टेयर कुल 2.032 हेक्टेयर की कुर्की कर मुनियावां खुर्द के निवासी श्री रघुनाथ पुत्र रामबरन ग्राम मुनियावा खुर्द थाना परसरामपुर जनपद बस्ती की सुपुर्दगी में दिया गया। कुर्क की गयी अचल सम्पत्ति की कुल कीमत 60,00,000(साठ लाख) रूपया अंकित है।उक्त कार्यवाही के समय राजस्व टीम के सतीशचन्द्र लेखपाल, पुलिस टीम के हे0का0 रामअवधेश, हे0मु0 विनय कुमार, हे0का0 मंजेश यादव, का0 मितेन्द्र कुमार, का0 विन्द्रेश साहनी का0 देव प्रताप सिंह व मुनियावां खुर्द के ग्रामवासी विनोद कुमार सिंह, हिमांशु तिवारी, सतीश सिंह, श्रीराम मौर्या, तिलकराम मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट लाल जी वर्मा इंडिया न्यूज़ दर्पण
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


