दहेज हत्या में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

कोतवाली_ पुवायां जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
(सचिन शर्मा डिवीजन हेड बरेली)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री एस आनंद के कुशल निर्देशन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजीव कुमार बाजपेई व क्षेत्र अधिकारी पुवायां श्री पंकज पंत के कुशल प्रयवेक्षण मे श्रीमती शिल्पी देवी पुत्री सोनपाल निवासी ग्राम सिसोरा थाना बंडा जनपद शाहजहांपुर की दहेज हत्या में आरोपित नामजद अभियुक्त विनोद पुत्र राजकुमार २ दीपक पुत्र विनोद थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है
दिनांक 16.06.2023 को सर्वेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी ग्राम बनगवां थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर की दाखिला तहरीर के आधार पर वावत विरुद्ध 1 दीपक पुत्र विनोद (पति) 2 विनोद पुत्र नामालूम(ससुर) 3 गुड्डी पत्नी विनोद (सास) 4 प्रदीप पुत्र विनोद (जेठ) सर्व निवासी गढ़ उमरसांडा थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर द्वारा बादी की पुत्री से अतिरिक्त दहेज में सोने की चैन व मोटरसाइकिल व पांच लाख नगद की मांग करना बा मारपीट कर जान से मार देने के संबंध में पंजीकृत कराया गया था उक्त अभियोग मैं नामित अभियुक्त गढ़ को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे जिस पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री पंकज पंत द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप राय के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर मुकदमा उपरोक्त में नामजद दो अभियुक्त गण 1 विनोद पुत्र रामकुमार 52 वर्ष 2 दीपक पुत्र विनोद उम्र 23 वर्ष को आज दिनांक 16 6 2023 को मुखबिर की सूचना पर नाहिल चौराहे पर समय 12:15 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1 प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय थाना पुवायां
2 उप निरीक्षक श्याम सिंह थाना पुवायां
3 कांस्टेबल सुशील कुमार थाना पुवायां
4 कांस्टेबल अंकित कुमार थाना पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


