उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 67वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 67वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया

 

*बलरामपुर।* बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में बलरामपुर में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रावस्ती के बसपा के सांसद राम शिरोमणि वर्मा थे। इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने बाबा साहब अम्बेडकर और काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि बहन कु० मायावती का 67वां जन्मदिन लोक कल्याणकारी दिवस के रूप में मानने का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं मजदूर आदमी की मदद करना है। बहन कु० मायावती ने हमेशा बहुजन समाज के लिए लड़ाई लड़ी। वह उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री बनी और गरीब, मजदूर, महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य किया। मुख्यमंत्री रहते हुए सफाई कर्मी की भर्ती कर लाखों लोगों को नौकरी दी। प्रदेश में 17 नए जिले बना कर क्षेत्र का विकास किया। लोक सभा चुनाव में सभी को इकट्ठा होकर बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाना है।

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बाबादीन पासवान ने कहा कि बहन जी ने हमेशा दबे कुचले लोगों की लड़ाई लड़ी और संविधान की रक्षा की, लेकिन आज आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है। संविधान को बचाने और दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए भीम आर्मी लगातार प्रयास कर रही है और आन्दोलन चला रही है।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक अलाउद्दीन खाँ, तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी भुवन प्रताप सिंह, उतरौला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा “पहलवान”, बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व सेक्टर प्रभारी देवीपाटन मण्डल हरीराम बौद्ध “बाबू जी”, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली, जिलाध्यक्ष लालचन्द कोरी, काशीराम पासवान, भीम आर्मी के जिला प्रभारी वीरेन्द्र पासवान, सलीम शाह सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।

 

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button