विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों ने किया अभ्यास

बलरामपुर। क्षेत्राधिकारी यातायात ज्योतिश्री ने बुधवार को पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए अभ्यास भी किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई। किसी भी विषम परिस्थिति व आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों से शस्त्राभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के बारे में जानकारी देते हुए उनके प्रयोग का तरीका सिखाया गया।
परेड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन का भ्रमण किया। पुलिस लाईन परिसर, जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक तथा पुलिस भोजनालय का जायजा लेते हुए भोजन की गुणवत्ता भी परखी।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


