उत्तर प्रदेश

तिलहर विधानसभा से पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा और निगोही नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज वर्मा के खिलाफ निगोही थाने में केस दर्ज

शाहजहांपुर – तिलहर विधानसभा से पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा और निगोही नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज वर्मा के खिलाफ निगोही थाने में केस दर्ज हुआ है। तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के प्रतिनिधि आशुतोष सिंह की तहरीर पर निगोही पुलिस ने रोशन लाल वर्मा और उनके बेटे मनोज वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में आशुतोष सिंह ने बताया कि तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा निगोही कस्बे के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कार्यालय में गईं थीं । निगोही नगर पंचायत के कार्यालय में विधायक सलोना को देखकर नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज वर्मा भड़क गए और विधायक के साथ बदतमीजी करते हुए कहा कि यह मेरा कार्यालय है और मेरी बिना इजाजत के कोई भी मेरे चेंबर में नहीं बैठ सकता ।सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस को दी तहरीर में आशुतोष ने लिखा कि नगर पंचायत निगोही के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने महिला विधायक सलोना कुशवाहा कि बगैर मर्जी के गोपनीय तरीके से एक वीडियो भी बना लिया जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ऐसा करके महिला विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया

इंडिया न्यूज दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button