मैहर के सरलानगर में खुले आम चल रहा अवैध गैस रिफलिंग का कार्य मैहर प्रशासनिक अमला मौन

सतना – मैहर के सरलानगर में खुले आम चल रहा अवैध गैस रिफलिंग का कार्य मैहर प्रशासनिक अमला मौन
(सतना से सुनील कुमार दाहिया)
मैहर के सरलानगर में अवैध गैस रिफलिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है वैसे तो प्रतिदिन गैस रिफिल की जाती है लेकिन खास तौर पे रविवार को भारी मात्रा में गैस रिफलिंग का कार्य किया जाता है । बता दें कि इसी तरह का कार्य कुछ वर्षों पूर्व हुआ करता था तब तत्कालीन SDM तन्वी हुड्डा जी के द्वारा कार्यवाही की गई थी उस समय यहां के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया था ।
लेकिन कुछ वर्षों बाद सरलानगर के दुकानदारों ने पुनः गैस रिफलिंग का कार्य शुरू किया है जिनमे मुख्य रूप से नाई की दुकान , साइकल की दुकान फर्निचर की दुकान और भी अन्य किराना व कपड़ा व्यवसायी इस गोरख धंधे में लिप्त हैं , सरलानगर की इन दुकानों से लगी हुई शिव कॉलोनी घनी आबादी है जिसमे लगभग 3 से 4 हजार घरों की बस्ती है अगर कुछ हादसा होता है तो इन घरों में रहने वाले लगभग 5 से 6 हजार लोगों की जान खतरा हो सकता है जिसका मुख्य श्रेय शासन प्रशासन में बैठे हुए अधिकारियों का ही होगा ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


