अमेठी के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र ने उठाई तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा।

हिमांशु मिश्रा ब्यूरो चीफ अमेठी
अमेठी। सुबह अत्यधिक ठंड को होने के कारण विद्यालय समय परिवर्तन की मांग प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन अमेठी के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र ने उठाई तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा।
पिछले 2 दिन से कोहरा के साथ अत्यधिक ठंड बढ़ गई है एवं मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक अत्यधिक ठंड एंव कोहरे के लिए जारी किया गया है। सुबह के समय बच्चों को ठंड के कारण काफी दिक्कत होती है। छात्रहित में विद्यालय का समय परिवर्तित कर9:00 प्रातः के स्थान पर 10:30 पर करने की मांग की है। भयानक पूरा होने के कारण सुबह रास्ता नहीं दिखाई देता है जिससे गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो जाती है इस भयंकर ठंड में बच्चों को स्कूल आने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।अत्यधिक ठंड को देखते हुए अभिभावकों ने समय परिवर्तन की मांग अध्यापकों से उठाई है। शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय समय में परिवर्तन का अधिकार जिला अधिकारी अमेठी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी के पास है ।बिना उनके आदेश के विद्यालय के समय में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।बच्चों और शिक्षकों के हित को देखते हुए पीएसपीएसए ने इसकी मांग जिला स्तर पर उठाई तथा समय परिवर्तन की प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अमेठी के साथ-साथ जिला अधिकारी अमेठी व मुख्य विकास अधिकारी अमेठी को प्रेषित की है ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



