छग में यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष निषाद ने भरा हुंकार

(देवेंद्र श्रीवास) बिलासपुर: – निषाद जाति मछुआरे समाज को कहा जाता है ,इनकी कई उपजातियां है वर्तमान में यह जाति अधिकतर उत्तरप्रदेश में रहती हैं और पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत आती है , इस जाति की मांग है कि इन्हें अनुसूचित जनजाति में वर्गीकृत किया जाए।
उत्तर प्रदेश की लगभग कई विधानसभा सीटों को प्रभावित करने वाला निषाद समुदाय दशकों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में किंग मेकर की भूमिका निभाता रहा है.
बता दें कि निषाद समुदाय और संजय निषाद गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को अपना दमखम दिखा चुके हैं।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्रथमागमन पर निषाद समाज ने रैली निकाल कर भारी जनसंख्या दिखाते हुए आतिस्बाजी कर फूलमाला से स्वागत किया।सबसे पहले निषाद समाज के भगवान की आरती गए कर उसके बाद छ.ग की राज्य गीत अरपा पैरी गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। जिसमें समाज के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत, राम कुमार निषाद प्रदेश अध्यक्ष,इंनल कुमार निषाद प्रदेश सचिव, हजारीलाल कैवर्त प्रदेश उपाध्यक्ष, बसंत कुमार कैवर्त जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा के द्वारा निषाद समाज की एकजुटता और अखंडता को साबित किया।समाज के लोग प्रथम आगमन में भिड़ बढ़ाकर एकता को साबित कर दिया। और जोरो से स्वागत अभिनंदन किया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


