
धीमी पड़ी टीकाकरण की रफ्तार,अवाम से मदद की गुहार,जनसमस्याओं पर बगले झांकते नजर आए अफसर
ककराला। नगर में खसरे के लगभग 3 दर्जन से ज्यादा केस निकलने के बाद कुंभकर्णी नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ी हुई है।अपनी नाकामी को छुपाने की कोशिश में नगरवासियों पर ही लापरवाही का ठीकरा फोड़ दिया गया।बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की वजह से कुंद पड़ी टीकाकरण की रफ्तार को धार देने के लिए कस्बे के नगर पालिका बरात घर में सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर के सभ्रांत व्यक्तियों,धर्मगुरुओं और व्यापारी वर्ग से टीकाकरण में सहयोग मांगा।
उपजिलाधिकारी एस वी वर्मा ने कहा कि जनता का अपेक्षित सहयोग प्रशासन को प्राप्त नहीं हो रहा है जिसके कारण टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों में समुचित गति नही मिल रही है।इस पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आपत्ति कर दी और उनसे पूछ डाला कि आपको जनता और व्यापारी वर्ग का सहयोग कब प्राप्त नहीं हुआ। आप हमें अबगत कराये कि किस तरह का सहयोग की आप अपेक्षा रखते है।उन्होंने धर्म गुरुओं से भी सहयोग की अपील की।उनके साथ आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण को लेकर जनता से सीधा संवाद किया और टीकाकरण से छूटे बच्चो को प्रतिरक्षित करने में सहयोग की अपील की।
बैठक में जावेद खान, नजमुल अंसारी, नदीम खान,शहरयार खान, अकबर अहमद डंपी, जैनुल आबिदीन,छोटे अंसारी,असलम,अल्ली खान,रफीउद्दीन आदि वार्ड सभासद गण के अलावा हाफिज आमिल खान, रफी अहमद खान, खुशनूर खान,अजीम खान,मुस्लिम खान,वाहिद राजपूत,राशिद खान, अनीस खान,नीशू गुप्ता, चंद्रपाल पाठक,भारत, संजय,रामदास शर्मा, राजेंद्र गुप्ता उर्फ सुक्कू भैया आदि मौजूद रहे।
बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


