बैतूल जनपद की भरकावाड़ी मे निजी हित के लिये मंदिर के नाम के आड़ से अवैध अतिक्रमण किया

बैतूल। ग्राम भरकावाड़ी के हरिजन वार्ड अम्बेडकर चौक पर मंदिर के नाम के आड़ से अवैध अतिक्रमण भानूसिंह, राहूल रावधे, देवान्द एवं अन्य लोगो द्वारा अपने निजी हित के लिये मंदिर के नाम के आड़ से अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है उन लोगो द्वारा मनरेगा योजना से बना शोकफिट टेंक जे.सी.बी. मशीन से तोड़कर नष्ट कर दिया है। जिसके लिये ना राजस्व विभाग तथा पंचायत एवं ग्राम वासियों से कोई सहमति नही ली गई अपने मनमर्जी से अतिक्रमण किया जा रहा है अगर इन लोगो द्वारा मंदिर के नाम पर कालम खड़े करते है तो भविषय में अम्बेडकर चौक पर जगह की कमी होने के कारण आवागमन से परेशानी होगी तथा पूर्व में बना चौपाल पर सामाजिक कार्यक्रम तथा सास्कृतिक कार्यक्रम करने में परेशानीयो का सामना ग्रामवासीयो को करना पड़ेगा क्योकि यहा से प्रधानमंत्री रोड अभी वर्तमान में बना है। जिसकी चौढ़ाई कम है। अगर ये रोड के किराने कालम खड़े करते है तो आवागम में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। तथा भविष्य में कोई दुर्घटना घट सकती है। दिनॉक 10/06/2023 को इसके संबंध में सरपंच महोदय जी को आवेदन दिया था। अवैध अतिक्रमण मंदिर के नाम के आड़ से पर किया जा रहा है कार्य रोका जाये जिससे चौक पर चौढ़ाई कम होने के कारण आवागमन परेशानी न हो तथा दुर्घटना नही होगी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



