करोड़ों की ठगी करने वाला सर्राफा व्यापारी गिरफ्तार..

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने आभूषणों के कारोबार में बढोत्तरी के लिए और 20 प्रतिशत का प्रलोभन देकर करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले सर्राफा व्यापारी धीरज वर्मा उर्फ धीरू को जेल भेज दिया है। अभियुक्त धीरज वर्मा थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित श्रीराम ज्वैलर्स के मालिक हैं। उन्होंने 20 प्रतिशत का प्रलोभन देकर आभूषणों के कारोबार में बढोत्तरी के लिए शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों से करोड़ों रूपया उधार लिया था। आरोप है कि इस ठगी के मामले में उसकी पत्नी और पिता भी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि कुछ महीने तक धीरज वर्मा ने 20 प्रतिशत का हिस्सा दिया। इसके बाद देना बंद कर दिया। लोगों ने तकादा किया तो उसने रूपया वापसी के नाम पर कई लोगों को फर्जी चेक दे दिए। इसके बाद गुजरात भाग गया। जिसके बाद नेशनल गन हाउस के प्रोपराइटर सहित कई लोगो ने थाना सदर बाजार पुलिस को सूचना देकर धीरज वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल, एसओजी ने अभियुक्त धीरज को गिरफ्तार कर लिया है और सदर पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


