महान क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर नगर आयुक्त ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित

शाहजहांपुर।काकोरी काण्ड के महानायक, महान क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह द्वारा नगर क्षेत्र के मो0 खिरनीबाग में स्थित बिस्मिल पार्क, नगर निगम प्रांगण एवं शहीद पार्क में स्थापित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल एवं अन्य वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक उनको नमन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त महोदय द्वारा देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी एवं अमर शहीद बिस्मिल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा अपने जीवन काल में किये गए कार्यों को याद किया गया।
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


