ग्राम समाज की भूमि पर संचालित कान्हा गौशाला का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण

अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम द्वारा बैसिंह ग्राम समाज की भूमि पर संचालित कान्हा गौशाला का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। गौशाला की व्यवस्था देख रहे सहायक नगर आयुक्त बागीश शुक्ल ने सर्वप्रथम गोबर द्वारा दैनिक जीवन उपयोगी सामग्री निर्माण के प्लांट पर गोबर द्वारा निर्मित दीए, गमले, टाइल्स इत्यादि और जैविक खाद बनने की प्रक्रिया को दिखाया।निरीक्षण के दौरान छायादार वृक्षों के ना होने पर महापौर ने आश्चर्य प्रकट किया। बागीश शुक्ल ने छायादार वृक्षों के लिए काफी मात्रा में ट्री गार्ड सहित लगाए गए पौधों को दिखाया और एक वर्ष में आमूलचूल परिवर्तन की बात कही।
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल में 118 प्रकार की होगी खून की जांचें। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत जिला अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का शुरू हुआ निर्माण। मरीजों को निजी पैथोलॉजी में नहीं जाना पड़ेगा। एक ही छत के नीचे सभी जांच हो सकेंगी। भवन निर्माण के बाद उपकरणों का इंतजाम भी केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा। लैब के बनने के बाद अस्पताल में संचारी एवं गैर संचारी रोगों की करीब 118 प्रकार की जांचें होंगी। इनमें यूरिन माइक्रोस्कोपी, सीमेन एनालिसिस, टोटल ल्यूकोसाइट काउंट, पेरिफेरल ब्लड फिल्म, डी-डाइमर, एचपीसीएल, सीडी-4/सीडी-8, एफएनएसी, पैप स्मियर, सीएसएफ आदि शामिल हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


