उत्तर प्रदेश

नियुक्ति पत्र पाकर चहक उठीं 89 एएनएम

*बलरामपुर।* जिले में नियुक्त की गई 89 एएनएम को शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर वे खुशी से चहक उठीं। सदर विधायक पल्टूराम ने नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई दी। विधायक ने स्वास्थ्य कर्मियोंं को अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेवा करने का संकल्प भी दिलाया।

सदर विधायक ने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा सुधारने के साथ ही युवाओं को नौकरी भी बांट रही है। गाँव में बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना ही सरकार का उद्देश्य है। सभी एएनएम अपने-अपने केन्द्र पर रहकर अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएं।

सीएमओ डॉ० सुशील कुमार ने कहा कि नवनियुक्त एएनएम में से अधिकांश एएनएम पहले भी संविदा पर कार्य कर चुकीं हैं। उन्हें अपने कार्य व जिम्मेदारी की जानकारी है। नए अभ्यर्थियों को भी शीघ्र प्रशिक्षित करा दिया जाएगा। एएनएम का कार्य गाँव में लोगों का प्राथमिक उपचार करने के साथ गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराना व जच्चा-बच्चा का सम्पूर्ण टीकाकरण कराना है। नियुक्ति पत्र वितरण के समय भाजपा नेता बृजेन्द्र तिवारी, एसीएमओ डॉ० बी०पी० सिंह, डॉ० एस०के० श्रीवास्तव, डॉ० अनिल कुमार चौधरी व अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button