शारदा नगर के सनमानी पुरवा गांव के पास कार व मोटरसाइकिल में हुआ भीषण हादसा

लखीमपुर खीरी– थाना शारदा नगर क्षेत्र के सनमानीपुरवा गन्ना सेंटर के पास कार मोटरसाइकिल में हुआ भीषण सड़क हादसा जिसमें बाइक सवार शिवशंकर पुत्र शारदा उम्र 45 निवासी उमरिया अपने भतीजे श्रीराम पुत्र भजन लाल उम्र 42 वर्ष के साथ शारदा नगर जा रहे थे की रास्ते में सनमानीपुरवा गन्ना सेंटर के पास मोटरसाईकिल डिजायर कार U P 14-8220 ने सामने से जोर दार टक्कर मार दी जिसमें श्रीराम की हालात गंभीर है ग्रामीण ने एक घंटा पहले एम्बुलेंस को सूचना दी थी मौके पर नही पहुंची एम्बुलेंस सूचना पाकर थाना शारदा नगर हनुमंत लाल तिवारी पूरी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे घायलो को इलाज के लिए शारदा नगर थाने ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में श्रीराम पुत्र भजन लाल 42 वर्ष की मृत्यु हो गई है
जिला संवाददाता सियाराम के खास रिपोर्ट विज्ञापन देने के लिए 9415 52 1961
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


