19 वर्षीय क्रिकेट टीम की घोषित – विनायक तिवारी कप्तान

(राजू शर्मा स्टेट ब्यूरो चीफ धौलपुर)
राजस्थान
धौलपुर राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय 19 वर्षीय डूंगरपुर शील्ड प्रतियोगिता के लिए इंदिरा स्टेडियम बड़ी फील्ड पर जिला क्रिकेट संघ धौलपुर की 19 वर्षीय क्रिकेट टीम विनायक तिवारी के नेतृत्व में घोषित की गई राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हे निखारने की आवश्यकता है इसी मैदान ने राष्ट्र एवं राज्य को कई खिलाड़ी दिए है उन्होंने युवा खिलाड़ियों से अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करने की बात कही। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के चयन के लिए जिले भर के 75 से अधिक युवा खिलाड़ियों के ट्रायल एवं अभ्यास मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेलने के लिए जिले की टीम में शामिल किया गया।संघ के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राना ने टीम की घोषणा की एवं संघ द्वारा खिलाड़ियों को किट वितरित करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि वह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले को गौरांवित करे। 19 वर्षीय क्रिकेट टीम में विनायक तिवारी (कप्तान) अभिराज शर्मा, रोबिन कुशवाह, अनुज तिवारी ,पीयूष पाल, सुभाष राजपूत ,आदित्य त्यागी ,युवराज सिंह ,जैनेंद्र सिंह, लोकेश कुंतल ,प्रिंस पचौरी ,अभिमन्यु पचौरी ,कृष त्रिवेदी ,राम लखन राजपूत, वंश प्रताप, रितिक शर्मा एवं टीम के प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी होंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


