उत्तर प्रदेश

पंचायत भवन बदहाल, ग्रामीणों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं

बलरामपुर। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी पंचायत भवनों की बदहाली दूर नहीं हो पा रही है। जिले की 794 ग्राम पंचायतों में से करीब 150 पंचायत भवन पूरी तरह बदहाल हैं। इनमें न तो कम्प्यूटर की व्यवस्था है और न ही ग्रामीणों के लिए अन्य सुविधाएं ही उपलब्ध हैं। ऐसे में ग्रामीणों को गाँव में ही आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सरकारी योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है।
सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला व तहसील मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। गाँव में ही उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाए। इसकी व्यवस्था प्रत्येक गाँव के पंचायत सचिवालय में की गई है। कई पंचायत सचिवालयों में कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था न होने के कारण गाँव में ही आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य अभिलेख तैयार करने का सरकारी दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। यही नहीं अधिकांश पंचायत भवन में बिजली व इन्टरनेट का कनेक्शन भी नहीं है।
सदर ब्लॉक के हरवंशपुर में बना पंचायत भवन बन्द है। यहां कोई व्यवस्था नहीं है। भवन में कम्प्यूटर भी नहीं है। यहां ग्रामीणों को प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा नहीं मिल रही है। इसी ब्लॉक के समदा पंचायत भवन में भी ग्रामीणों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। हरैया सतघरवा ब्लॉक के विशुनपुर बढ़ईपुरवा गाँव में बना पंचायत भवन बदहाल है। परिसर में गन्दगी का अम्बार है। भवन में बिजली का कनेक्शन नहीं है। पचपेड़वा ब्लॉक के संग्रामपुर, मनकापुर व मिश्रौलिया पंचायत भवन में भी ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। देखरेख के अभाव में पंचायत भवन खन्डहर में तब्दील हो रहे हैं। इन पंचायत सचिवालों में ई-गवर्नेंस सहित अन्य सुविधाएं मिलने की बात तो दूर, ग्राम प्रधान व सचिव बैठक करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत भवन को इन्टरनेट कनेक्शन से जोड़कर हाईटेक बनाया जा रहा है। सभी पंचायत भवन में ग्रामीणों के प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पंचायत सहायक की तैनाती की गई है। जिन गाँवों में पंचायत भवन बदहाल हैं, वहां सम्बन्धित ग्राम प्रधान व सचिव से जानकारी ली जाएगी।

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button