शुक्रवार की दोपहर रेमा व गोधना के समीप बिना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल पर छापेमारी की

जिले के पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार की दोपहर रेमा व गोधना के समीप बिना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल पर छापेमारी की। वही फर्जी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। जबकि एसडीएम अविनाश कुमार की कार्रवाई से निजी हॉस्पिटल की विभाग में खलबली मच गई
चन्दौली :आपको बता दें कि शुक्रवार की दोपहर में एसडीम अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन व फर्जी हॉस्पिटल छापेमारी की। वही एसडीएम अविनाश कुमार ने रेमा चौराहे पर हिमांशु हॉस्पिटल, धनवंतरी हॉस्पिटल, ओम साईं बाबा हॉस्पिटल, रामा हॉस्पिटल के साथ में चरक हॉस्पिटल को सील किया गया। कई हॉस्पिटल के संचालक हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गए। आगे और भी हॉस्पिटल छापेमारी जारी है।इस संबंध में उप जिलाअधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि चार हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है और आगे छापेमारी जारी है। वही छापेमारी के डर से हॉस्पिटल में ताला लटका कर हॉस्पिटल के संचालक फरार हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


