पौधारोपण कराने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बलरामपुर। जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा आगामी दिनों में वृहद पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसमें 34 लाख 9 हजार 900 पौधे रोपित किए जाएंगे। पौधारोपण कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
डीएफओ ने बताया कि वन विभाग द्वारा 4 लाख 49 हजार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 17 लाख 22 हजार, पंचायती राज विभाग द्वारा 1 लाख 74 हजार, राजस्व विभाग द्वारा 1 लाख 44 हजार, कृषि विभाग द्वारा 3 लाख 44 हजार, उद्यान विभाग द्वारा 02 लाख 12 हज़ार, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा द्वारा 42 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी पौधरोपण हेतु स्थान चिन्हित कर लें और नर्सरी से पौधों का उठान समय से कर लें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर अमृत वाटिका बनाया जाए, जिसमें वृहद वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ लगाए गए वृक्षों की निगरानी भी की जानी चाहिए ताकि उसका फायदा मिल सके।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द पाठक, पीडी सीपी श्रीवास्तव, सीओ ट्रैफिक ज्योतिश्री, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पान्डे, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


