डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र रेती एवं सराय काइयां का निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र रेती एवं सराय काइयां में आयोजित अर्बन हेल्थ न्यूट्रीशन एंड सेनिटेशन डे के सत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अर्बन हेल्थ न्यूट्रीशन एंड सेनिटेशन डे के दौरान गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर आदि जांच के अतिरिक्त उनका टीकाकरण कर आवश्यक दवाओं, आयरन, जिंक आदि का वितरण किया जाता है। इसके अतिरिक्त बच्चों का वजन, लंबाई की माप लेने के साथ ही उनका नियमित टीकाकरण कराया जाता है एवं उन्हें आयरन आदि की खुराक भी दी जाती है। जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण सत्र में निर्धारित लक्ष्य से कम बच्चों के आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए इंडिया न्यूज दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


