जिलाधिकारी ने बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की

बलरामपुर। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कम प्रगति मिलने पर गहरी नाराजगी जताई। बैठक में नदारद जिला उद्यान अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग कार्य, नई सड़कों का निर्माण चौड़ी करण एवं सुदृढ़ीकरण, सेतु का निर्माण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, हैंडपंपों का रिबोर, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा मिशन, सामूहिक विवाह योजना, सामाजिक पेंशन, श्रम योगी मानधन योजना आदि की समीक्षा की। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बोरिंग के कार्य की प्रगति जानी एवं थारू जनजाति क्षेत्रों में डीप बोरिंग का लाभ दिए जाने एवं पहाड़ी नालों में चेक डैम बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों का सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, डीडीओ गिरीश चन्द पाठक, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


