उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर:पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। कुशीनगर:पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार-रामकोला थानाक्षेत्र में मेहदीगंज चौराहे के पास अमडरिया जाने वाली नहर पर बुधवार को सुबह करीब 7 बजे पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जहां पैर में गोली लगने के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए है।दोनों घूम-घूमकर लूट व टप्पेबाजी करते थे। इन पर रामकोला व सेवरही थाने में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। यह दोनो यूपी और बिहार राज्य में अपराध करते थे।रामकोला पुलिस को सूचना मिली की दो शातिर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देकर इसी रास्ते से भागने की फिराक मे हैं। रामकोला के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने स्वाट प्रभारी सुशील शुक्ला और सेवरही एसओ संजय कुमार को मई टीम सहयोग के लिए बुला लिया। अपराधियों को पकड़ने के लिए अमडरिया मार्ग पर गडाबन्दी कर दी। कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल से दो युवक आते दिखे। पुलिस ने पोजिशन लेते हुए रुकने का इशारा किया। तो दोनों बदमाश रुकने बजाय और तेज भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी और दोनों फिर गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस व 48 हजार 500 रुपये के अलावा एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कटिहार (बिहार) जिले के मोढ़ा थानांतर्गत नया टोला वार्ड नंबर एक जोराबगंज निवासी कृष्ण कुमार यादव और शक्ति यादव के रूप हुई है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button